चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर शीघ्र खुलासा करने की मांग को लेकर व्यापारी पहुँचे थाने

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर(सिकरारा )। रीठी बाजार में बीते रविवार की रात केराने की दुकान से हुई चोरी के मामले की पुलिस द्वारा रिपोर्ट न लिखने व मामले के खुलासा न हो पाने से गुस्साए बाजार के व्यापारी गुरुवार को सिकरारा थाने पहुँचकर थानाध्यक्ष से मिलकर मामले की शीघ्र खुलासे की मांग की। उक्त बाजार के अखिलेश पाल की केराने की दुकान से बीते रविवार की रात अज्ञात चोर छत के रास्ते दुकान में घुस कर दुकान में रखे करीब एक लाख रुपये के सामान व आलू की बेच के रखे तेईस हजार रुपये पार कर दिए थे घटना के बाद से पीड़ित थाने का चक्कर लगा रहा लेकिन पुलिस मुकदमा दर्ज नही की थी न ही मामले का खुलासा हो सका ।इस मामले में थानाध्यक्ष सैयद हुसैनमुंतजर ने कहा कि चोरी की घटना की जांच की जा रही है दुकानदार द्वारा लोन लेने व इंश्योरेंस की बात सामने आई है जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।इस मौके पर बाजार के अशोक यादव,आनन्द यादव,राकेश हलवाई,ओमप्रकाश यादव,राहुल यादव,राजेश प्रजापति,कान्हा मिश्रा,अफसर पिंटू,कंधर राधे आदि मौजूद रहे।

संवाददाता अभिषेक शुक्ला जौनपुर