राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अम्बेडकरनगर।
दो दिन बाद शुरू होने वाली धान की खरीद के बाद भी अभी तैयारियां अपूर्ण हैं। तैयारियों की जमीनी हकीकत को परखने के लिए जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन ने शुक्रवार को मंडी समिति सिझौली में डेढ़ दर्जन केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश डीएफएमओ राजेश कुमार को दिए। खरीद शुरू होने में कम समय होने के बाद भी अभी तक महज एक मिलर ने धान की हालिंग कराने के लिए विभाग से सत्यापन कराया जिससे सहज अन्दाजा लगाया जा सकता है कि खरीद किस तरह शुरू होगी।मूल्य समर्थन योजन के तहत किसानों की उपज का समुचित मूल्य देकर लाभान्वित करने के लिए क्रय एजेंसी खाद्य विभाग के 21, पीसीएफ के 37, मंडी समिति के एक, यूपीएसएस के सात एवं भारतीय खाद्य निगम को एक केन्द्र खोलने के आदेश दिए गए हैं। डीएफएमओ राजेश कुमार ने बताया कि खाद्य विभाग के दर्जनभर केन्द्र अकबरपुर मंडी समिति सिझौली में जब कि अन्य केन्द्र कटेहरी, भीटी, जलालपुर, भियांव, टांडा, बसखारी में दो, रामनगर एवं जहांगीरगंज में एक एक क्रय केन्द्र स्थापित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि खरीद एजेंसी पीसीएफ साधन सहकारी समिति बेवाना, रामपुर रामपट्टी, लोदीपुर, अशरफपुर पचाउख, बहोरीपुर एवं जिला सहकारी सभा का एक-एक केन्द्र सिझौली मंडी में जबकि अन्य केन्द्र लालापुर, रामपुर सकरवारी, औरंगनगर, सहकारी संघ लिमिटेड कटेहरी, महरुआ गोला, अटवाई समसुद्दीनपुर, सुमेरपुर, जलालपुर परशुरामपुर, भीटी, खजुरी करौंदी, रेवई, सहकारी संघ जलालपुर, किशुनपुर कबिरहा, बड़ागांव काजी, उतरेथू, दौलतपुर हाजलपट्टी, बरही मोहनपुर, तुरसमपुर तिलकारपुर, तरौली मुबारकपुर, ऐनवा इन्दलपुर, देवरिया पंडित, राजेपुर, सैथुआ, अशाइतपुर कला, मालीपुर, केदारगंज संघ, सिंहपुर, बसहिया गंगासागर एवं सन्दहा मझगवा में स्थापित कर दिया गया है। खरीद एजेंसी मंडी समिति का केन्द्र मंडी समिति सिझौली, यूपीएसएस का जल्लापुर मसेढ़ा, सहकारी संघ तेन्दुआ एवं सहकारी संघ कटघर का मंडी समिति सिझौली जब कि अन्य इसके केन्द्र क्रय मुस्तफाबाद, रनीवा बाजार, जगुई, केशवपुर में स्थापित कर दिया गया है। भारतीय खाद्य निगम का एक केन्द्र बेलांगर में स्थापित कर दिया गया है।
डीएम ने मंडी समिति में केन्द्रों की परखरी हकीकत
जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन ने शुक्रवार को मंडी समिति सिझौली में स्थापित किए गए डेढ़ दर्जन क्रय केन्द्रों के खरीद की तैयारियों की जमीनी हकीकत की जानकारी ली। मंडी समिति सिझौली में भले ही डेढ़ दर्जन केन्द्र स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं जब कि मौके पर आठ केन्द्र पर ही सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं जहां पर कर्मचारियों की तैनाती, बोरा, कांटा एवं नमी मापक यंत्र मौजूद हैं। सक्रिय केन्द्रों में खाद्य विभाग के दो, पीसीएफ के तीन, यूपीएसएस के दो एवं मंडी समिति का एक केन्द्र शामिल है। डीएम ने सभी केन्द्रों पर कर्मचारियों की तैनाती करने के साथ सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश डीएफएमओ को दी।खरीद के लिए 14 लाख बोरे की उपलब्धता
एक नवम्बर से धान खरीद करने के लिए खाद्य विभाग ने 2917 गांठ यानि 14 लाख 58 हजार पांच सौ बोरों की उपलब्धता केन्द्रों पर करा दिया है जिससे खरीद शुरू करने में किसी प्रकार की समस्या सामने न आए। वहीं सरकारी केन्द्रों पर धान का तौल कराने के लिए शुक्रवार तक 11 हजार तीन किसान पंजीयन करा भी चुके हैं और तौल शुरू होने का इन्तजार कर रहे हैं।
खरीद में रोड़ा बन सकते हैं मिलरधान खरीद शुरू होने में महज दो दिन शेष हैं किन्तु अभी तक महज एक मिलर अमिता इण्डस्ट्रीज कटेहरी ने ही धान की हालिंग यानि कुटाई करने के लिए विभाग में आवेदन देकर सभी औपचारिका पूर्ण कराया है। पांचों तहसीलों को मिलाकर 85 धान की मिले रजिस्टर्ड हैं जो गत वर्षों में धान की हालिंग का कार्य करती थीं किन्तु इनमें से किसी ने भी विभाग में आवेदन देकर सत्यापन नहीं कराया है। गत दिनों डीएम की अध्यक्षता में हुए बैठक के बाद भी निर्देशों का अनुपालन करना मुनासिब नहीं समझा जिससे सहज अन्दाजा लगाया जा सकता है कि धान एक नवम्बर यदि शुरू भी हो जाएगा तो धान की डिलेबरी किस मिल को होगी।
डीएफएमओ आफिस में खुला कन्ट्रोल रूम
किसानों को धान का तौल कराने अथवा किसी भी तरह की जानकारी लेने के लिए डीएम के निर्देश पर डीएफएमओ आफिस में ही कन्ट्रोल रूम स्थापित कर कर्मचारियों की तैनाती भी कर दिया गया है। कनिष्ठ सहायक प्रेम नारायण दूबे के सीयूजी नम्बर 7839565053 एवं मानव संसाधन कर्मी/कम्प्यूटर आपरेटर सूरज के मोबाइल नम्बर 8318915958 पर किसान फोन कर अपनी समस्या को रजिस्टर में अंकित करा सकते हैं। किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर कम समय में निस्तारित करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
रिपोर्ट-अरविंद कुमार राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि टाण्डा अम्बेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.