सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भारत के लिए अपने जीवन का हर पल समर्पित किया:जिलामंत्रई

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।भारत के प्रथम गृहमंत्री लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की दृढ़ता और जिजीविषा ने 565 रिसासतों को उस समय एक किया,जब देश स्वतंत्रता के बाद बिखरा हुआ था।आज भी उनके विचार हमारे लिए प्रेरणास्रोत का कार्य करते है।ये बातें शिक्षक विधायक राज बहादुर सिंह चंदेल ने हर सहाय जगदम्बा सहाय इन्टर कॉलेज के सभागार में उनको श्रद्धांजलि देते हुए कही।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चंदेल गुट के जिलामंत्री सर्वेश तिवारी ने कहा कि सरदार पटेल ने एक भारत,श्रेष्ठ भारत के लिए अपने जीवन का हर पल समर्पित किया और इसी की बदौलत वह सिर्फ इतिहास में ही नहीं बल्कि देशवासियों के ह्रदय में भी हैं.भारत सिर्फ एक भौगोलिक इकाई नहीं बल्कि आदर्शों,संकल्पनाओं,सभ्यता-संस्कृति के उदार मानकों से परिपूर्ण राष्ट्र देश है।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्रीनारायण मिश्रा,निशा रस्तोगी,वाई के वर्मा,रंजीत सिंह,आरपी अवस्थी,राजेश सचान,अवनीश शुक्ला,धीरेंद्र सिंह,विनोद सचान आदि लोग मौजूद थे।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर