उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर
जौनपुर।जफराबाद थाना क्षेत्र के शेखवाडा मोहल्ला में पति की दूसरी शादी हो जाने पर ससुराल की चौखट पर धरने पर बैठी है महिला काजी अहमदनुर निवासी यास्मीन पुत्री जमील अहमद की शादी कस्बे की शेख वाड़ा मोहल्ले निवासी यासिर अराफात पुत्र स्वर्गीय फैयाज अहमद के साथ 5 वर्ष पूर्व हुई थी शादी के 1 साल बाद यासिर के परिवार वाले दहेज मांगने लगे और उसके साथ मारपीट करने लगे जिसके कारण वह अपने मायके में रहने लगी। यास्मीन ने बताया कि उन्होंने इसके खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दर्ज किया है जो अभी चल रहा है शनिवार की सुबह अचानक यह पता चला की यासिर अराफात कि आज दूसरी शादी है यह जानकारी होते ही उसने थाने पर प्रार्थना पत्र दिया लेकिन पुलिस की लापरवाही ने इस मामले को संज्ञान में नहीं लिया। और उसकी दूसरी शादी हो गई जब बारात वापस आई तो यास्मीन के पूछने पर पति समेत ससुराल के लोग यह निर्णय सही बता रहे हैं । इसके बाद पति सहित उनकी बहन और रूबी, सोफी, मां,देवर आरिज ने पिटाई करके घर से बाहर निकाल दिया। जिसके बाद से वह न्याय की उम्मीद के लिए वहीं धरने पर बैठ गई साथ में माता फरवरी बेगम ,भाभी शबाना, अनवरी बेगम चाची खलीदा व अन्य महिलाएं धरने पर बैठी रही ।पीड़ित ने मुकदमा दर्ज करने के लिए थाने गई पुलिस ने आईपीसी की धारा498ए,325,504,336,494,3/4के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई प्रशासनिक कार्यवाही नहीं हुई। अंत तक महिला धरने पर बैठी हुई है। उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी होते हुए भी कोई कार्रवाई नहीं हुआ।जो की बेहद चिंताजनक है पुलिस इस महिला को न्याय दिला पातीं है या नहीं?
एडिटर अभिषेक शुक्ला
You must be logged in to post a comment.