उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर।जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में मतदाता सूची में नाम पंजीकरण हेतु व मतदाता जागरूकता के लिए कवायद तेज हो गई है। कल से प्रति दिन किसी न किसी ब्लाक के सभी बेसिक स्कूलो पर चुनावी पाठशाला आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जाएगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा गोरखनाथ पटेल ने बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद के सभी 2807 विधालयो में चुनाव पाठशाला का गठन हो चुका है। विधालयो पर स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान तेज कर दिया गया है। जिले के सभी विधालयो पर चुनावी पाठशाला लगाने की कार्य योजना कल से शुरू हो रही है। इसके तहत नवम्बर माह में विशेष अभियान चलेगा। आगे उन्होंने बताया कि सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी, कर्मचारियों, प्रधानाध्यापक सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र, अनुदेशकों, को निर्देशित कर दिया गया है कि सभी लोग वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड कर फार्म 6 भरकर आन लाइन आवेदन करने हेतु जागरूक करें। 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले सभी पात्र लोगों को मतदाता बनने हेतु जागरूक करें। महिलाओं को वोटर बनाने हेतु विशेष ध्यान दिया जाये।
विकास खण्ड के सभी विधालयो पर एक दिन एक साथ चुनाव पाठशाला आयोजित होगी। जिसके अंतर्गत विकास खण्ड सिकरारा में 11 नवम्बर को, बदलापुर व खुटहन में 12, मुंगराबादशाहपुर में 13, रामपुर व रामनगर 15, धर्मापुर 16, मड़ियाहूं 17, मछलीशहर व नगर में 18 को, सुइथाकला में 20 को, बक्शा 22, करंजाकला 23, सिरकोनी व जलालपुर 25, बरसठी 26, शाहगंज 27, मुफ्तीगंज, केराकत व डोभी में 29 को, महाराजगंज व सुजानगंज में 30 को चुनावी पाठशाला आयोजित होगी जिसमें मतदाता साक्षरता बढ़ाते हुए वोटर बनने के लिए प्रेरित व जागरूक किया जाएगा।
एडिटर अभिषेक शुक्ला
You must be logged in to post a comment.