वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड कराकर मतदाता बनाने हेतु किया गया जागरूक

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर

जौनपुर।स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता पंजीकरण व जागरूकता के लिए वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड कराने हेतु जागरूक किया जा रहा है।

मेहरावां न्याय पंचायत के अन्तर्गत सभी विधालय के प्रधानाध्यापक को चुनावी पाठशाला के माध्यम से जागरूक करते हुए जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने शिक्षकों को वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड कराते हुए 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले सभी पात्र लोगों को मतदाता बनाने के लिए जागरुकता अभियान चलाने के लिए जागरुक किया। आगे उन्होंने कहा कि आप लोग शहर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के सम्पर्क में ज़मीनी हक़ीक़त के साथ जुड़े रहते हैं, इसलिए लोगों को मतदाता बनने व निर्वाचन साक्षरता बढ़ाने के लिए प्रेरित व जागरूक करें।