उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर। जिला प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार द्वारा अवगत कराया गया है कि बालकों के लिए प्रधानमंत्री देख-रेख स्कीम 2021 के अन्तर्गत व बच्चे जिन्होंने अपने माता-पिता दोनों को 11 मार्च 2020 से 11 दिसंबर 2021 के बीच कोविड के कारण खो दिया है, यह वह बच्चे जिन्होंने माता-पिता में से किसी एक को पूर्व में किन्ही कारणों से खो दिया है और अन्तिम उत्तरजीवि माता-पिता या दत्तक माता-पिता या एकल विधि सरक्षक को कोविड महामारी के कारण खो दिया है, ऐसे बच्चे या उनके अभिभावक या परिचित उक्त योजना का लाभ दिये जाने हेतु जिला प्रोबेशन कार्यालय में एक सप्ताह के अन्दर अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं, अधिक जानकारी हेतु कार्यालय में कार्यरत बाल संरक्षण अधिकारी चन्दन राय मो०न० 8115066215 पर कार्यालय समय में सम्पर्क कर सकते है। उक्त योजना के अर्न्तगत सभी पात्र बच्चों को 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर एक मुक्त राशि के साथ बच्चों को छात्रवृत्ति, चिकित्सा सुविधा एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित अन्य योजनाओं से आच्छादित किया जाना है।
You must be logged in to post a comment.