उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में विधानसभा क्षेत्र 236 चित्रकूट एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 237 मानिकपुर के सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ एक बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों से कहा कि जनपद में दो विधानसभा हैं जिसमें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया 2022 की तैयारी शुरू कर दिया गया है उन्होंने कहा कि अभी इनकी फोकस मतदाता सूची पर है एक्ट्रोल अब लगभग पूरी हो गया है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग का कहना है कि स्वच्छ एवं साफ मतदान हो, यह उनका उद्देश्य है एवं स्वतंत्रता पूर्वक अपना मतदान कर सकें उन्होंने कहा कि समान्य, संवेदन, अतिसंवेदनशील अब उनका फोकस नहीं है अब वल्नरेबल एरिया व क्रिटिकल बूथों के विवरण व संबंधित सूचनाओं का भली-भांति अध्ययन कर लिया जाए और आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन की तैयारियों को दृष्टिगत उक्त सूचनाओं को भी संज्ञान में लिया जाए। जिसमें दोनों विधानसभा में जोनल तथा सेक्टर मजिस्ट्रेटों को क्षेत्र आवंटित कर आप लोगों को विधानसभा निर्वाचन सकुशल संपन्न कराने के लिए जिम्मेदारी दी गई है उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण कार्य इस निर्वाचन के दौरान होता है जिसमें मतदाता सूची, ईवीएम, मतदान केंद्र तथा आवश्यक संसाधन हैअभी प्रारंभिक चरण है आप लोग विधानसभा चुनाव के लिए मानसिक रूप से तैयार रहें अपने अपने क्षेत्र का भ्रमण अवश्य कर लें जहां पर जो व्यवस्थाएं नहीं है उसे अवगत कराएं ताकि निस्तारण कराया जा सके। उन्होंने कहा कि 1 नवंबर 2021 से 30 नवंबर 2021 तक संक्षिप्त विशेष मतदाता पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है उसके लिए प्रत्येक बूथ पर बूथ लेवल ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं मतदाता पुनरीक्षण के लिए विशेष अभियान भी चलाया गया है जिसमें 21 नवंबर एवं 27 नवंबर को विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पिछले संसदीय निर्वाचन में पंजीकृत निर्वाचन अपराधों की संख्या एवं पिछले 1 वर्ष में क्षेत्र में पंजीकृत गंभीर अपराधों के मामले आदि कोई हो की संख्या एवं पिछले संसदीय निर्वाचन में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन, संसद या विधानसभा के पिछले साधारण निर्वाचन या किसी उप निर्वाचन में पुनर्मतदान, मद्य निषेध कानून से संबंधित मामलों के विवरण निर्वाचक नामावली में संबंधित मतदान पुर शिकायतों आदि बिंदुओं पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोकस किया गया है। अभी भी अगर कोई समस्या होगी तो उसका भी भारत निर्वाचन आयोग को भेजकर निस्तारण कराया जाएगा। कहा कि निर्वाचन के कार्यों की एक पत्रावली अवश्य बनाए और पत्रों को रखे तथा ध्यान पूर्वक उनका अध्ययन अवश्य किया जाए ।उन्होंने कहा कि आप लोगों को जो जिम्मेदारी दी गई है उसी के अनुसार निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराएं। उन्होंने कहा कि जो निर्वाचन ग्रुप बनाया गया है उसमें सभी सूचनाएं आपको भेजकर अवगत कराया जाएगा प्रत्येक मतदान केंद्र में कितने मतदेय स्थल है उसकी भी सूची आपको दी गई है।उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा जो दिशा निर्देश दिए गए हैं उसी के अनुसार निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराना हम आप लोगों का मुख्य दायित्व है। इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी/ अपर निर्वाचन अधिकारी अरविंद कुमार सिंह एवं समस्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.