यातायात माह नवंबर 2021 का समापन समारोह

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग उ0प्र0 सरकार चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय, जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल एवं पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल की उपस्थिति में श्री जी इण्टरनेशनल स्कूल खोह में माह नवंबर 2021 यातायात का समापन मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया।राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि बहुत ही हर्ष का विषय है कि लगभग एक माह यातायात के बारे में जागरूक किया गया आज विद्यालय के बच्चों ने भी कार्यक्रम प्रस्तुत किया जो बहुत ही सराहनीय रहा जनपद लगातार विकास की ओर बढ़ रहा है आप लोग यातायात नियमों का पालन करें जान है तो जहान है नशा तथा मोबाइल पर बात करते हुए वाहन न चलाएं सीट बेल्ट हेलमेट अवश्य पहनें एक व्यक्ति की दुर्घटना से मृत्यु होने पर पूरा परिवार तबाह होता है सड़क दुर्घटनाएं अधिक बढ़ गई है इसको देखते हुए सुरक्षित चलें सड़कें तथा डिवाइडर सहित अच्छी बन गई है गाड़ियां स्पीड से चल रही है पुलिस जो चैकिंग करती है वह हमारी भलाई के लिए करते हैं उन्होंने पुलिस अधीक्षक से कहा कि जो कम उम्र के लोग ट्रक चलाते हैं उन पर कड़ी कार्रवाई कराई जाए चित्रकूट जनपद अब स्मार्ट जिला होने जा रहा है। मुख्यमंत्री जी का चित्रकूट के विकास पर अधिक फोकस है यहां पर राम वन गमन मार्ग, भौरी से बांदा के लिए स्टेट हाईवे आदि सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है लेकिन यातायात के नियमों का पालन करें यह संस्कार बच्चों को छोटे से ही सिखाना चाहिए तभी हम लोग सुरक्षित रहेंगे। मैं विद्यालय के प्रबंधक शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कहा कि आज यातायात माह का जो समापन का कार्यक्रम किया गया जिसमें विद्यालय के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आप लोगों को कार्यक्रम दिखाएं जो बहुत ही सराहनीय रहा व्यवहार कैसा हो क्या चीजें ध्यान में रखना है आचरण में रखना है उसको देखते हुए यातायात के नियमों का पालन अवश्य किया जाए सड़क व रेलवे क्रॉसिंग के किनारे घटनाएं अधिक होती है वहां पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि आपके आने वाले समय में काफी विकास कार्य हो जाएंगे आप लोगों को यातायात के नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए सर के यहां पर डिवाइडर नहीं है उन सड़कों पर अधिक सतर्क रहने की जरूरत है बच्चों से कहा कि यातायात के नियमों का पालन करते हुए विद्यालय में जो चालक परिचालक है वह भी पालन करें स्वच्छता का विशेष ध्यान दें सड़क पर कोई ऐसी चीज ना भेजें रेलवे क्रॉसिंग पर ध्यान देकर आवागमन करें थोड़ी सी लापरवाही के कारण बड़ी घटना हो सकती है हेलमेट तथा सीट बेल्ट पहनने की आदत डालें यह कार हम लोग जब अपने गांव घर से शुरू करेंगे तो अपने आप दुर्घटनाएं कम होगी प्रत्येक वर्ष यातायात माह मनाया जाता है मैं विद्यालय के छात्र छात्राओं शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। पुलिस अधीक्षक ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए छात्रों द्वारा आयोजित किये गये इस कार्यक्रम के लिये मैं धन्यवाद देता हूं तथा सभी से यातायात नियमों के पालन करने हेतु अपील कर रहा हूं कहा कि जीवन ही सबसे महत्वपूर्ण चीज है हमारे लिए क्योकि जब हम सुरक्षित है, कोई भी काम कर सकते है, योजना बना सकते है कुछ भी कर सकते है लेकिन हम सुरक्षित नही है तो कही न कही वो चिन्ता का विषय है । इसलिए हमे खुद अपनी सुरक्षा करते हुए सामने वाले की भी सुरक्षा करनी है । यातायात नियमों का पालन अवश्य करें, हेलमेट/सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन/हेडफोन का प्रयोग न करें, ओवरस्पीड वाहन न चलाए तथा सड़क पर ध्यानपूर्वक सतर्कता से वाहन चलाए । वर्तमान समय में ज्यादातर सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली हानियों का कारण यातायात नियमों का पालन न करना ही सामने आ रहा है, इसलिए यह न समझे कि यातायात नियम मेरे लिए नहीं है, यातायात नियमों का पालन अवश्य करें तथा अपने परिजनों को भी यातायात नियमों का पालन करने हेतु बतायें।

नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करने वाले छात्र/छात्राओं को राज्यमंत्री, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के चेयरमैन अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा मंत्री जी, जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक को स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।

जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन यातायात प्रभारी योगेश कुमार यादव तथा उनकी टीम द्वारा आयोजित किया गया तथा इस कार्यक्रम का कुशल संचालन साकेत बिहारी शुक्ला द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार राय, क्षेत्राधिकारी (प्रशिक्षु) हर्ष पाण्डेय, विद्यालय के चेयरमैन डॉ सुरेन्द्र अग्रवाल ,अध्यक्ष अजय अग्रवाल , सचिव स्वप्निल अग्रवाल, प्रधानाचार्य भारती शर्मा, पीटीओ0 वीरेन्द्र राजभर, पीटीओ0 डॉ संतोष त्रिपाठी, व्यापारमण्डल के जिलाध्यक्ष ओम केसरवानी, पंकज अग्रवाल, गुलाब चंद गुप्ता, महेश जायसवाल, पुलिस एवं यातायात विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण एवं विद्यालय के छात्र छात्राएं तथा शिक्षक मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट