उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने तहसील मानिकपुर के ग्राम गिदुरहा में गौ अभयारण्य की स्थापना के संबंध में औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बताया कि निराश्रित गोवंश के समस्या के निवारण हेतु जनपद की भौगोलिक स्थिति के आधार पर तहसील मानिकपुर के ग्राम गिदुरहा में कुल 221. 599 हेक्टेयर भूमि जोकि वन विभाग के नाम दर्ज है के गाटा संख्या 108 में राजकीय गोसदन रानीपुर मानिकपुर के नाम से सन 1958 से संचालित के अवशेष एवं स्टाफ क्वार्टर के खंडहर भी मौजूद है। उन्होंने बताया कि सन 1997 से सेंचुरी घोषित हुआ था जो 2012 तक प्रयोग में रहा है। यह वन क्षेत्र घोषित होने के कारण निर्माण नहीं हो रहा है, उन्होंने कहा कि बंदोबस्त में है तो पशु विभाग एवं वन विभाग अमलदरामत कराएं। एवं रिकॉर्ड भी मंगाया जाए।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मानिकपुर प्रमेश श्रीवास्तव, खंड विकास अधिकारी मानिकपुर सुनील सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुभाष चंद्र सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.