उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।वरिष्ठ कोषाधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि कोषागार चित्रकूट में निष्प्रयोज्य सामग्री में फर्नीचर पर्दे कूलर टीने पीतल का घंटा लकड़ी के बक्से सीलिंग फैन नोट काउंटिंग मशीन लोहे की रैक स्टील अलमारी एवं विधिक स्क्रैप लोहा लकड़ी तथा एलुमिनियम की नीलामी 15 दिसंबर 2021 को प्रातः 11 बजे नवीन कोषागार भवन में की जाएगी सामग्री जहां है जैसी है के आधार पर नीलामी की जाएगी जिस का अवलोकन कार्यालय अवधि में कभी भी किया जा सकता है नीलामी में प्रतिभाग करने के लिए 5 हजार रुपए की जमानत धनराशि नगद अथवा बैंक ड्राफ्ट के रूप में वरिष्ठ कोषाधिकारी के पक्ष में दे होगा नीलामी की धनराशि नीलामी होने के पूर्व जमा करनी होगी बिना कारण बताए नीलामी निरस्त करने दिनांक एवं समय परिवर्तन का अधिकार वरिष्ठ कोषाधिकारी का होगा, नीलामी में भाग लेने वाले इच्छुक व्यक्ति 15 दिसंबर 2021 को नवीन को सागर भवन में प्रातः 11 बजे से उपस्थित होकर जमा धनराशि जमा कर नीलामी की कार्यवाही में भाग ले सकते हैं।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.