राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र की तकरीबन छ: ग्राम पंचायतों में भारतीय जनता पार्टी से जिला परिषद सदस्य राम-जानकी केशरी ने किया धुआंधार प्रचार जिला परिषद के वार्ड नं 12 से भाजपा प्रत्याक्षी रामजानकी केसरी के समर्थन में भारी रैली व रोड शो करके मत व समर्थन देने की अपील की गई!रैली का शुभारंभ हनुमान चौराहे से भाजपा मंडल अध्यक्ष मुरारीलाल नागर ने झंडी दिखाकर किया!इस अवसर पर मण्डल महामंत्री शिवनारायण नामदेव दादा,नगर महामंत्री भोजराज तिवारी पंचायत समिति प्रताक्षी नरेश मीना लोकेंद्रसिंह मीना समाज सेवी यनके शर्मा काकाजी सहित उपस्थित रहे!रैली का रास्ते मे फूल मालाओं से भव्य स्वागत सम्मान अजनावर सरपंच अशोक दुदानी,पूर्व सरपंच टांचा भगवान सिंह मीना, पछाड़ प्रभारी सुंदर लाल नागर बमोरी घाटा प्रभारी रामनारायण नागर अजनावर प्रभारी मुकेश नागर डोलम प्रभारी इन्द्रनारायण नागर रावा प्रभारी भेरूलाल नागर सरपंच हीरालाल नागर नलखेड़ी पंचायत समिति की गणेशपुरा से प्रत्याक्षी सुनीता भील,रावा से रामकल्याण मेहरा,नलखेड़ी से कमलेश नागर सहित द्वारा किया गया!रैली छीपाबड़ौद से प्रारम्भ होकर के जिला परिषद क्षेत्र की छः ग्राम पंचायतों पछाड़ बमोरीघाटा हरनावदी जागीर, गुलखेड़ी नलखेड़ी भैरूपुरा, टांचा मवासा भगवानपुरा अजनावर राई रतनपुरा होते हुए निकाली गई!खुली जीप में दिनभर खड़े रहकर प्रत्याक्षी रामजानकी केसरी व समाज सेविका रिंकेश मीना ने आमजन का हाथ जोड़कर अभिवादन करते हुए मत व समर्थन देनी की अपील की गई!रैली के दौरान युवाओ में भारी जोश नजर आया! भाजपा जिंदाबाद,वंदे मातरम,भारत माता की जय के दिनभर नारे लगाते रहे!फलिया ग्राम में गुरुजी ने दिया जीत का आशीर्वाद रामजानकी केसरी का चला दिनभर तूफानी जनसम्पर्क
जिला परिषद की वार्ड नं 12 से भाजपा प्रत्याक्षी रामजानकी केसरी का तूफानी जनसम्पर्क निरंन्तर जारी है!आज हरनावदी जागीर खेलखेड़ी चेनपुरिया पिपलिया रामपुरिया बिंदाराड़ा फलिया रूपपुरा राजपुरा जागीर बरावदा भगवानपुरा टांचा टाँची गणेशपुरा कोहनी बमोरी घाटा सहित गावो में जनसम्पर्क किया ।
संवाददाता कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.