राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र समेत संपूर्ण तहसील क्षेत्र में हो रहे पंचायत समिति एवं जिला परिषद सदस्यों के लिए होने वाले मतदान केंद्रों पर प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है। साथ ही कई पोलिंग बूथों पर रंगाई पुताई कार्य ने भी पोलिंग बूथों की रौनक में चार चांद लगा दिए हैं छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय समेत *कुल मतदान केंद्र 172 तीन अतिरिक्त मतदान केंद्र गोरधनपूरा ढौलम और काल्पा जागीर* कई नव युवक युवतियां करेंगे प्रथम बार अपने मत का प्रयोग और किसकी बनाते हैं सरकार पंचायत समिति सदस्य डायरेक्टर एवं जिला परिषद के चुनावों में मतदान करने को लेकर कई नए मतदाताओं में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है। जिसको लेकर वार्ड नं 19 के मतदाता प्रशांत चक्रधारी से हुई बातचीत के दौरान बताया गया है कि मैं पहली बार मतदान करुंगा क्योंकी जिस दिन मुझे पता चला कि मेरा नाम जुड़ गया है और इस बार होने वाले पंचायत समिति एवं जिला परिषद सदस्यों के चुनावों में मुझे वोट डालने का मौका मिलेगा तो मैं उसी दिन से मतदान करने के लिए बढ़ा उत्सुक था। *छीपाबड़ौद क्षैत्र में कुल मतदाता पुरुष 64218 महिला 59663 और 2 अन्य समेत 123883* छीपाबड़ौद तहसील क्षेत्र के सारथल और छीपाबड़ौद में दो अन्य मतदाता भी करेंगे अपने मत का प्रयोग। छीपाबड़ौद दानमल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं नोडल अधिकारी विक्रम सिंह हाड़ा ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि छीपाबड़ौद मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र में चार मतदान केंद्र है। जिनमें 18 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। *(1) नई बिल्डिंग पुलिस थाने के सामने 5 (2) दानमल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 4 (3) राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गढ़ी चौक 4 (4) राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जाटव मोहल्ला 4 समेत 18 पोलिंग बूथों पर होगा मतदान* छीपाबड़ौद में एक दिन पहले से ही पुलिस जवानों का आना जाना शुरू हो गया था। पुलिस वृताधिकारी छबड़ा और पुलिस थानाधिकारी छीपाबड़ौद रविन्द्र सिंह जादौन ने सभी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया है। और सभी व्यवस्थाएं देखी गई। वहीं दूसरी ओर तहसील मुख्यालय के सामने बनाए गए चैक पोस्ट पर तैनात कर्मचारियों ने भी मोर्चा संभाल रखा है।शाम चार बजे से पोलिंग पार्टियों का आना जाना शुरू हो गया। वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया है कि। रविवार सुबह साढ़े छः बजे मोक पोल होगा और साढ़े सात बजे से मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हो जाएगा जो शाम साढ़े पांच बजे तक जारी रहेगा।इसके बाद जो मतदाता मतदान केंद्र की चारदीवारी सीमा क्षैत्र के अंदर आ जाएगा उसका आखिरी तक मतदान होगा।
संवाददाता कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.