तूमड़ा में मतदान का बहिष्कार पुर्व में भी किया था बहिष्कार

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोरधनपूरा के गांव तूमड़ा में अपनी महत्वपूर्ण मांगो को लेकर ग्रामवासियों ने एक बार फिर किया चुनाव मतदान का बहिष्कार ग्रामवासियों एवं वार्ड पंच विजय सिंह मीणा ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि।गांव के होली के खूंट से तालाब तक मुख्य नाली का निर्माण एवं नीचे की साइड में गिट्टी सीमेंट का निर्माण किया जावे जानकारी देते हुए डोलियां बस्ती अंतर्गत बजरंग लाल के मकान से लेकर रामनाथ मेघवाल के मकान तक इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य किया जाए गांव के प्रमुख अमृतलाल और पानाचंद ने बताया कि सोहन सिंह के मकान से गोरधनपुरा साइड से डहरी तक इंटरलॉकिंग निर्माण किया जावे मुख्य सड़क से लेकर कालबेलिया बस्ती अंतर्गत समस्त बस्तियों में इंटरलॉकिंग निर्माण किया जाए तुमड़ा गांव के मुख्य स्कूल को क्रमोन्नत कर ग्यारहवीं तक किया जाए और चरागाह भूमि में नई बिल्डिंग का निर्माण किया जाए नवल किशोर मीणा तूने बताया कि कन्हैया लाल मीणा के मकान से लेकर श्मशान घाट तक इंटरलोकिंग निर्माण कार्य करवाया जाए गांव में मेन रोड पर गांव के गंदे पानी से तकरीबन रोड पर 1 से लेकर डेढ़ फिट पानी भरा होने के कारण गांव में आने और जाने वाले राहगीरों को करना पड़ता है भारी समस्याओं का सामना रितु बाला समेत महिलाओं ने भी जानकारी देते हुए बताया गया है कि हमारे गांव में न तो कोई मेहमान आते हैं और न ही हमारे गांव में कोई सगाई संबंध के लिए कोई रिश्तेदार आना पसंद करते हैं यहां तक कि जिस गांव में रास्ता नहीं है उस गांव में बेटियों को देना पाप है इसके साथ ग्रामीण ग्राम वासियों ने कई प्रमुख मांगों को लेकर किए गए पंचायत समिति एवं जिला परिषद चुनाव के बहिष्कार मैं शमशान घाट की व्यवस्थाओं को लेकर भी नाराजगी जताई इस दौरान वार्ड पंच विजय सिंह मीणा ने बताया कि हमारे गांव में 800 के लगभग मतदाता है इस गांव में तीन वार्ड है ग्राम पंचायत गोरधनपुरा के जो कि इतना बड़ा गांव होने के बावजूद भी इस गांव में अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है और प्रशासन की लापरवाही के चलते हमारा गांव विकास की ओर बिल्कुल भी नहीं बढ़ रहा है इस गांव में सरकारी स्कूल की बिल्डिंग का एक कमरा पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर बिल्कुल बाहर की तरफ गिर चुका है एक साइड की दीवार ऊपर से लेकर नीचे तक पूरी गिरी हुई है और इसके साथ ही पूरी बिल्डिंग भी क्षक्तिग्रस्त हैं जो कि कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा लेकिन इसकी परवाह शासन और प्रशासन को बिल्कुल भी नहीं है जबकि तकरीबन 5 से 7 साल पहले हुए जिला परिषद के चुनाव के दौरान भी इन ग्राम वासियों ने मतदान का बहिष्कार किया था उस समय प्रशासनिक अधिकारियों ने गांव वालों को आश्वासन दिलाया था कि जल्दी ही यहां पर कार्य करवाए जाएंगे लेकिन विकास के नाम पर आज भी जीरो है और उस दौरान भी ग्राम वासियों ने अपना बहिष्कार खत्म नहीं किया था उसी तर्ज पर आज भी ग्रामवासी बहिष्कार पर एडिंग है प्रशासन की ओर से छिपाबड़ोद उपखंड अधिकारी जनक सिंह राठौड़ तहसीलदार गोपाल लाल सैनी छिपाबड़ोद पुलिस थाना अधिकारी रविंद्र सिंह जादौन और सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी समेत अन्य कई कर्मचारी यों ने गांव में जाकर ग्राम वासियों को आश्वासन दिया और समझाइश की लेकिन ग्राम वासियों एक ही मंत्र मन में ठान रखा काम नहीं तो वोट नहीं ग्राम वासियों ने बताया कि जब तक हमारा काम नहीं होगा तब तक चाहे कितने ही मतदान हो कितने ही चुनाव आए चाहें सरपंच का हो या विधानसभा लोकसभा का हो जब तक हमारे काम पूर्ण नहीं होंगे तब तक हम मतदान का इसे ही बहिष्कार करेंगे और गांव का एक भी बच्चा मतदान नहीं करेगा इस दौरान प्रशासन के कुछ अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा गांव के भेरूलाल मीणा द्वारा एक वोट डलवा कर ग्राम वासियों द्वारा जो बहिष्कार किया गया था उसे तोड़ा गया लेकिन ग्राम वासियों ने बताया कि एक मतदान से हमें कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि पूरा गांव आज भी एक है और पूरा गांव मतदान नहीं करेगा इस दौरान वार्ड मेंबर विजय सिंह मीणा ग्राम प्रमुख पानाचंद अमृतलाल मीणा वार्ड पंच गिर्राज मेघवाल मानसिंह मीणा नवल मीणा चंद्रशेखर मेघवाल चंपालाल राव दीपक शर्मा महावीर मेघवाल कन्हैया लाल मीणा सोनू मीणा पवन रावल संदीप मीणा राम लखन दिलकुश मेघवाल शिवराज मीणा और रामसिंह मीणा समेत पूरा गांव महिला और पुरुष गांव में एक जगह मंदिर के पास एकत्रित होकर चुनाव का बहिष्कार किया।

संवाददाता कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद