13 दिसम्बर का दिन काशी क्षेत्र के लिये अभूतपूर्वः ज्ञान प्रकाश सिंह

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

जौनपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया। इसके उपलक्ष्य में भाजपा नेता व वरिष्ठ समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह द्वारा शहर के शाही पुल के पास स्थित गोपी घाट पर दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान घाट को 5100 दीपों से सजाया गया। साथ ही गोमतेश्वर महादेव मंदिर सहित मां दुर्गा जी मंदिर को भी दीपों व झालरों से सजाया गया। यह मनोहारी दृश्य लोगों को आकर्षित कर रहा था। शिवा सिंह सहित उपस्थितजनों ने इस दौरान मंदिर में पूजन अर्चन कर मां गोमती की आरती की। इस ऐतिहासिक मौके पर भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह ने जनपदवासियों को बधाई देते हुए कहा, यह हमारे लिये बहुत ही गर्व की बात है कि हमारे इष्टदेव बाबा भोलेनाथ के भव्य मंदिर का लोकार्पण हुआ और हम लोग इसके साक्षी बने। उन्होंने कहा कि 13 दिसम्बर का दिन काशी क्षेत्र के लिये अभूतपूर्व है। बाबा अलौकिक हैं। भक्तों के लिये जो परेशानी होती थी अब नहीं होगी। भव्य धाम का निर्माण कराकर यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऐतिहासिक कार्य किया है। श्री सिंह के प्रतिनिधि शिवा सिंह ने बताया कि भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह के दिशा-निर्देश पर जनपद के विभिन्न शिवालयों को सजाकर विधिवत पूजन अर्चन कर दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।