विजय रथ यात्रा के दुसरे दिन भी उदय भान मौर्य रहे चर्चा के विषय

 

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर

सदर विधानसभा के भावी प्रत्याशी उदयभान मौर्य ने अखिलेश यादव के विजय यात्रा में हजारों युवाओं के साथ स्वागत किए हुए उन्हें  स्मृति चिन्ह भेंट किए खास बात यह है कि विजय रथ पर उदयभान मौर्य का होडिंग दिखी।

जिससे लोगों में चर्चा बनी रहे और विजय रथ यात्रा में उदय भान मौर्य उनके साथ कई घंटों तक बैठे रहे विजय रथ यात्रा पर बैठने के बाद मौर्य के समर्थकों ने अखिलेश यादव जिंदाबाद व उदयभान मौर्य जिंदाबाद के नारे से पुरा क्षेत्र गुज उठा।

एडिटर अभिषेक शुक्ला