हरा पत्ता ने जय इंटरप्राइजेस को हरा सुपीरियर कप के फाइनल में किया प्रवेश

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।मो.अशद खान के पांच विकेट भी जय इंटरप्राइजेस को सुपीरियर कप के दूसरे सेमीफाइनल में जीत ना दिला सके।दूसरे सेमीफाइनल में हरा पत्ता इलेवन ने जय इंटरप्राइजेस को 84 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में उसका मुकाबला वासंती देवी इलेवन से होगा।सुपीरियर स्पिरिट्स स्पोर्ट्स एकेडमी के आयोजित चतुर्थ पं. कन्हैया लाल त्रिवेदी मेमोरियल अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट फॉर सुपीरियर कप के दूसरे सेमीफाइनल में कानपुर साउथ मैदान पर हरा पत्ता इलेवन ने पहले खेलते हुए 35 ओवर में 8 विकेट पर 176 रन बनाए। इसमें रणधीर सिंह ने 45 रन और पुनीत पाल ने 42 रन की पारी खेली, वहीं गेंदबाजी में जय इंटरप्राइजेस से मो.अशद खान ने 5 विकेट चटकाए।जवाब में जय इंटरप्राइजेस की पूरी टीम 22.1 ओवर में 82 रन पर सिमट गई। इसमें करन पाल ने 29 और सक्षम कुशवाहा ने 19 रन जोड़े, जबकि हरा पत्ता की ओर से गेंदबाजी में आदर्श सिंह व ईशा मावी ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। श्रेष्ठ गेंदबाज़ी के लिए जय इंटरप्राइजेस के मो. अशद खान को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस अवसर पर सर्वेश तिवारी, विकास सिंह,उत्कर्ष मौर्य,श्रंजुल तिवारी मौजूद रहे।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर