उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि )वाराणसी
वाराणसी।परम पावनी आदि माता गंगा के तट पर बसे बाबा काशी विश्वनाथ धाम से सुशोभित धार्मिक नगरी वाराणसी के महमूरगंज में श्रृंगेरी मठ के प्रांगण में सोलह दिसंबर से बीस दिसंबर तक सनातन धर्म अधिवेशन के महाकुंभ की औपचारिक शुरुआत हुई है , वैसे तो यह धार्मिक अनुष्ठान विगत सोलह दिसंबर से ही शुरू है पर इस अधिवेशन का भव्यता दिनांक 19/12/2021 दिन रविवार को देखने को मिला जब सनातन संस्कृति से जुड़े देश के कई मठों और आश्रमों के परम ज्ञानी साधु-संतों सहित तमाम विद्वतजनों ने एक मंच से सनातन जयघोष और हिंदू स्वर को जागृत किया । सबने सनातन धर्म की आवश्यकता, लोकप्रियता, आधुनिकता में मर्यादा , और सनातन धर्म की सारगर्भिता पर प्रकाश डाला ।पूरे आयोजन में सनातन प्रेमियों की भारी भीड़ रही, सनातन धर्म अधिवेशन के प्रथम दिन मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार दयाशंकर मिश्र दयालु एवं विद्वत परिषद के लोग उपस्थित रहे , साथ में केराकत विधानसभा के समाजसेवी ,भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के मंडल संयोजक एवं लोकप्रिय कॉलमिस्ट पंकज कुमार मिश्रा एवं उनके साथ अन्य मीडिया बंधु उपस्थित रहे । कार्यक्रम सचिन सनातनी, डॉ सुधीर मिश्र , उपेंद्र मिश्र एवं राजू दूबे जी के देखरेख में संपन्न हो रहा। सनातन धर्म अधिवेशन का मूल कार्यक्रम सनातन संस्कृति के अवधारणा पर आयोजित होने वाला एक वृहद कार्यक्रम है जिसमें कई सांस्कृतिक एवं सामाजिक उत्सव शामिल है । रविवार के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण दीपोत्सव , गायन एवं वैचारिक गोष्ठी रही ।सनातन धर्म अधिवेशन में मीडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए शिक्षक एवं पत्रकार पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि ऐसे सनातन प्रेमियों का इस कार्यक्रम और वाराणसी शहर में स्वागत है । सबसे अपेक्षा है कि सनातन धर्म को पूरे तन्मयता से अपनाएं । कार्यक्रम में बोलते हुए पंकज कुमार मिश्र ने आगे कहा कि सनातन धर्म वैज्ञानिक रूप से भी सर्वमान्य धर्म है, इस आयोजन का उद्देश्य समस्त विश्व की मानवता को एक मंच पर लाना है और यह सब को स्वीकार होना चाहिए । उन्होंने ऐसे अद्वितीय आयोजन के लिए समस्त आयोजकगणों एवं विशेष रूप से डॉ सुधीर मिश्र और उपेंद्र मिश्र को साधुवाद दिया ।
You must be logged in to post a comment.