. विभूति नारायण सिंह स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन

उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि ) जौनपुर

नौपेड़वां, (जौनपुर) क्षेत्र में स्व. विभूति नारायण सिंह स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन-4 अगरौरा का समापन विधान परिषद सदस्य जौनठपुर  बृजेश सिंह प्रिंशू और बक्सा ब्लाक प्रमुख  मनोज यादव  द्वारा किया गया  समापन मैच हैदरपुर और मंगरेशर के बीच खेला गया हैदरपुर की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित ओवरों में 145 रन बनाए जवाब में मंगरेशर की टीम ने 120 रन बनाई हैदरपुर की तरफ से सौरभ ने 54 रन बनाए सौरभ को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया मंगरेशर के नीरज को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया ,इस अवसर पर नगर से मोनू सिंह भूतहाँ प्रधान विवेक सिंह आनंद सिंह पिंटू पांडव दुबे लालचंद प्रधान सुधीर पाठक, विमल ,विनोद,प्रेमचंद, वैभव, अतुल, इशू,रिशू, नन्दन, शिशिर, अंकित पाठक,शुभम प्रिंस सिंह विक्की सिंह आशीष सिंह अमित पाठक उपस्थित रहे आयोजक मंडल ने आगुन्तकों के प्रति आभार व्यक्त किया।