उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट-विकास खण्ड कर्वी के ग्राम पंचायत गोंडा में लगा गन्दगी का अम्बार गांव वाले हो रहे बीमार स्वच्छ भारत मिशन अभियान की खुले आम उड़ाई जा रही धज्जियां गोंडा ग्राम पंचायत में सफाई करने नहीं पहुंचते सफाईकर्मी,ग्राम पंचायतों में स्वच्छता मिशन फेल साबित हो रहा है। गोंडा में सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गाँव की सफाई कर्मियों के हवाले है। इसके बाद भी गाँव की फीकी तस्वीर नहीं बदल पा रही है। हर जगह गंदगी का अंबार खोल रही स्वच्छता अभियान की पोल विकास खंड कर्वी में आने वाली ग्राम पंचायत गांव में सरेआम स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही है. हालांकि पंचायत द्वारा सफाई व अन्य प्रकार की बेहतर सुविधाएं देने के दावे किए जा रहे है, लेकिन अभी तक मौजूदा समय में देखा जाए तो कर्वी विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में अव्यवस्था का आलम बना हुआ है.हर तरफ गंदगी के ढेर लगे है. गांव के लिए पैदल रास्ते मे इन दिनों हर तरफ गन्दगी के ढेर लगे हुए हैं. जिससे राहगीरों का पैदल चलना दूभर हो गया है. पंचायत प्रशासन आंखे मूंदकर बैठा हुआ है.सफाई व्यवस्था की ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है.गाँव में पैदल रास्ते से आने जाने वाले राहगीरों का कहना है कि रास्ते पर हर जगह जगह कूड़े के ढेर लगे है, और नालियों का पानी रास्ते मे बजबजा रहा है जिससे लोग आये दिन बीमार रहते है और लोगों को पैदल चलना मुश्किल हो गया है।
*रिपोर्ट* पंकज सिंह राणा
जनपद चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.