प्रधान नरेश मीना को पिंडखजूर से तोलकर किया भव्य स्वागत

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद पंचायत समिति के निर्वाचित प्रधान नरेश मीना का आखाखेड़ी रोड़ पर बालाजी नगर मोहल्ला स्थित रामजानकी मन्दिर के सामने पिंडखजूर से तोलकर गर्मजोशी के साथ ऐतिहासिक स्वागत सम्मान किया गया!
जिला परिषद प्रत्याक्षी राम जानकी केसरी व समाज सेविका रिंकेश मीना ने बताया कि रतनपुरा चौराहे से भांगड़ा डोल व आतिशबाजी के साथ पैदल मार्च किया गया! आमजन का हाथ जोड़कर के आभार व्यक्त करते हुए रामजानकी मन्दिर तक गये! रास्ते मे हर घर के सामने तिलक,अक्षत, माला,टॉवल से भव्य सम्मान किया गया! इस अवसर पर अतिथि के रूप में पधारे वरिष्ठ भाजपा नेता महाराज सिंह सिंघवी, मण्डल भाजपा अध्यक्ष मुरारीलाल नागर महामंत्री शिवनारायण नामदेव उर्फ दादा का माला व साफा बांधकर के सम्मान किया गया! युवाओ द्वारा नरेश मीना जिंदाबाद,भाजपा जिंदाबाद के जोरदार नारे लगाये गये! प्रधान नरेश मीना को उनके बराबर वजन की पिण्डखजूर से कांटे पर तोलकर के बालाजी नगर मोहल्ला वासियों को मिठाई के रूप में वितरित की गई! नव निर्वाचित प्रधान नरेश मीना ने सभी का आभार जताया और कहा कि जो जिम्मेदारी दी है उसका ईमानदारी से पालन करूँगा!मुख्य अतिथि राजेश सिंघवी ने कहा कि जनता ने भाजपा पर जो विश्वाश जताया है उसके अनुरूप बढ़िया विकास कार्य करवाये जायेगे! मण्डल अध्यक्ष मुरारीलाल नागर ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया!

संवाददाता कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद