*शुभावती नाम की महिला का दिमागी हालत ठीक नहीं अचानक हुई लापता*

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकर नगर

अम्बेडकरनगर / जनपदमऊ के थाना घोसी अन्तर्गत गुमशुदा की तलाश शुभावती देवी पति शिव मंगल प्रसाद ग्राम बनकरा खुर्द पोस्ट सुल्तानपुर थाना घोसी जिला मऊ की स्थाई निवासी है। सुभावती देवी उम्र लगभग 40 वर्ष लंबाई 5 फुट हुलिया. रंग सावला है कपडा़ मे हरा कलर की साड़ी पहनी है।गरम साल हरा और पीले कलर की साल साथ में ली है।पैर मे चप्पल पहने हुई है। आपको बता दें कि शुभावती देवी की कुछ दिनों से इनकी दिमाग की हालत कुछ ठीक नहीं है। दिनांक 27/12/2021 को सुबह लग भग 4 बजे घर से बिना बताए चली गई हैं ।इनके दिमाग की हालत कुछ ठीक नहीं चल रही है ।मगर अब तक घर वापस नहीं आई है। इनकी तलाश इनके परिवार वालों ने आस पास के गांवो मे जा कर ढूंढा पर कहीं पता नहीं चला तब इनके परिजनों ने रिश्तेदारों के घर जाकर व फोन कर पूछा तो उन लोगों ने कहा कि हमारे यहां सुभावती देवी नहीं आई है। अब तक इनका कोई सुराग पता नहीं चला इसके बारे में कोई सूचना किसी व्यक्ति को मिले तो निम्न पते पर सूचना देने की कृपा करें ।
मोबाइल न. 7052789857.9795244649,8935010977।

रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकरनगर