शाहगंज का चौतरफ़ा विकास ही लक्ष्य – वेदानंद ओझा

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

 

 

जौनपुर। भाजपा सरकार में जब पूरे प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है तब भी शाहगंज विधानसभा के क्षेत्रवासी विकास को तरस रहे हैं।यहां के जनप्रतिनिधि लोगों को जाति व धर्म में बांटकर अपना स्वार्थ सिद्ध करने में लगे है।लेकिन अब जनता जागरूक हो गई है, उसे सिर्फ़ विकास चाहिए।उक्त बातें पूर्व ज्वाइंट कमिशनर व विधानसभा शाहगंज से भाजपा के प्रबल उम्मीदवार वेदानंद ओझा ने त्रिकौलिया गांव स्थिति अपने पैतृक आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।

 

उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को बिना किसी भेदभाव के लोक कल्याणकारी योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाकर उनके जीवन स्तर में सुधार के लिए तत्पर रहना चाहिए।कहा कि भाजपा के सक्रिय विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्रों के विकास के लिए फ्लाईओवर ,पुल ,बस स्टेशन,फ़ायर स्टेशन व कारखानों का निर्माण करवाकर रोज़गार के अवसर को बढ़ा रहे हैं जबकि शाहगंज आज भी विकास की धारा से कोसों दूर पड़ा है।शाहगंज के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए जनता को आगामी विधानसभा चुनाव में सज़ग रहना होगा।

 

शाहगंज में अब ऐसे जनप्रतिनिधि की जरूरत है जो यहां के लोगों को शिक्षा, सुरक्षा व रोज़गार मुहैया करा सके।पूर्व ज्वाइंट कमिश्नर ने कहा कि प्रदेश में फिर से भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।क्षेत्र के चौतरफ़ा विकास के लिए शाहगंज में भी भाजपा का कमल खिलना बेहद आवश्यक हो गया है।