*थाना मऊ पुलिस ने 04 जुआरियों को जुआ खेलते हुये किया गिरफ्तार*

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।पुलिस अधीक्षक जनपद चित्रकूट धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना मऊ आनन्द कुमार सिंह के मार्गदर्शन में उ0नि0 बालकिशुन तथा उनकी टीम द्वारा ग्राम मनकुंवार से अभियुक्त 1. मेवालाल पुत्र भुल्लू निवासी तिलौली 2. अंगद पुत्र देवीदयाल 3. सुखलाल पुत्र रामखिलावन निवासीगण मनकुंवार 4. दीनानाथ पुत्र रामसजीवन निवासी टिकरा थाना मऊ जनपद चित्रकूट को ताश के पत्तों पर हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के कब्जे से मालफड़ से 6170/- रूपये, 52 अदद ताश के पत्ते व जामातलाशी से 4240/- रूपये बरामद किये गये । अभियुक्तों के विरूद्ध थाना मऊ में मु0अ0सं0 03/2022 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया ।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट