बक्सा पुलिस द्वारा मा0 न्यायालय द्वारा जारी धारा 82 CRPC की नोटिस अभियुक्तगणों के घरों पर की गयी चस्पा

उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

 

 

नौपेड़वा (जौनपुर) थाना बक्सा पुलिस द्वारा मा0 न्यायालय द्वारा जारी धारा 82 CRPC की नोटिस अभियुक्तगणों के घरों पर की गयी चस्पा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जौनपुर, श्री अजय कुमार साहनी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन व पर्वेक्षण में आज दिनांक 16/01/2022 को थानाध्यक्ष बक्शा दिव्य प्रकाश सिंह द्वारा अभियुक्तगण 1. धनन्जय यादव पुत्र संग्राम यादव निवासी चुरावनपुर थाना बक्सा,जौनपुर 2. संन्दीप यादव पुत्र पारसनाथ यादव निवासी बड़ारी थाना बक्सा,जौनपुर 3. धर्मेन्द्र यादव पुत्र राजनाथ यादव निवासी केशवपुर थाना महराजगंज जनपद जौनपुर सम्बन्धित मु0अ0सं0 335/2021 धारा 302/120B/34 IPC थाना बक्सा जनपद जौनपुर के विरुद्ध मा0 न्यायालय द्वारा जारी की गयी धारा 82 सीआरपीसी की नोटिस की तामिला डुगडुगी बजाकर व मुनादी कराते हुये अभियुक्तगण उपरोक्त के घर पर क्रमशः बाकायदा नोटिस चस्पा की गयी एवं सार्वजनिक स्थलों पर डुगडुगी/मुनादी करवाकर अभियुक्तगणों के विरुद्ध बताया गया ।