उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के परसनी गांव में पारिवारिक कलह से तंग युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फंदे में युवती को देख परिजनों के होश उड़ गए।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
परसनी निवासी टिंकू पुत्र महेंद्र की 29 मई 2012 में मानीकला निवासी सुनीता पुत्री लालू राम के साथ शादी हुई थी।
रविवार दोपहर सुनीता कमरे में लोहे के एंगल के सहारे दुपट्टे में लटकी हुई मिली। परिवार वालो ने कमरा खोला तो सुनीता को फंदे लटके हुए देख उसके होश उड़ गए। इसकी सूचना उसने घर में मौजूद परिजनों को दी। सूचना पर सराय ख्वाजा पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर घटना की जानकारी ली।
मौके पर प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शनिवार रात किसी बात को लेकर सुनीता और उसके सास से कहा सुनी हो गई थी। घटना बाद में मौके पर पहुंचे मृतका के भाई ने उसके परिजनों पर बहन की हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एसएचओ देवानंद रजक ने बताया कि पिता के आने के बाद तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।
You must be logged in to post a comment.