उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर। निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा स्वीप- सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता हेतु जनपद जौनपुर के स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा को *स्टेट अवार्ड फार बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेज अवॉर्ड 2021* के लिए चयन हुआ है।
उक्त अवार्ड 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2022 के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में घोषित किया जाएगा जिसके अन्तर्गत प्रशस्ति पत्र एवं मोमेन्टो प्रदान किया जाता है। इस सम्बंध में आज ही अरविंद कुमार पाण्डेय सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश के पत्र ईमेल के माध्यम से निर्वाचन विभाग, जौनपुर को प्राप्त हुआ।
ज्ञात हो कि सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा को 2013 में सर्व प्रथम तत्कालीन जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. ने स्वीप कोआर्डिनेटर बनाया था तदोपरांत 2017 में जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी द्वाराऔर 2019 में जिलाधिकारी अरविंद मलअप्पा बंगारी और मौजूदा जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मुस्तफा को स्वीप कोआर्डिनेटर की जिम्मेदारी दिया।
मुस्तफा ने सदैव पूरी लगन और कर्तव्य निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारी को निभाया है जिसका परिणाम रहा कि उन्हें ये सम्मान मिल रहा है।
उनके इस उपलब्धि पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी /उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम प्रकाश द्वारा प्रशंसा व्यक्त करते हुए बधाई दी गई और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं की ।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.