बैंक में महिला के पर्स से अज्ञात महिला ने उड़ाए चौवालिस हजार।

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर

 

 

जौनपुर (मुंगराबादशाहपुर) स्थानीय थाना क्षेत्र में स्थित एक यूनियन बैंक आफ इंडिया में मंगलवार को पैसा निकालने गई एक महिला के पर्स से 44 हजार रुपए लेकर एक अज्ञात महिला चंपत हो गई।

थाना क्षेत्र के ग्राम इटहरा निवासी राजकुमारी देवी मंगलवार को बैंक में रुपए निकालने गई थी। भुक्तभोगी ने बताया कि यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया मुंगरा बादशाहपुर शाखा के अपने खाते से 44000 रुपए निकालकर पर्स में रख दिया और अपना आधार कार्ड लिंक करवाने के लिए दूसरे काउंटर पर लाइन में लग गई। थोड़ी देर बाद उसने देखा कि पर्स की चैन आधी खुली है। संदेह होने पर पर्स में रखा 44000 रुपए को जब देखा तो गायब थे। जबकि अन्य पांच हजार रुपए पर्स में मौजूद थे। राजकुमारी ने बताया कि पीछे लाइन में मौजूद एक अज्ञात महिला भी गायब थी। राजकुमारी को पीछे लाइन में लगी अज्ञात महिला पर शक होने पर तत्काल इसकी जानकारी शाखा प्रबंधक को देने के साथ ही उसकी काफी खोजबीन भी की लेकिन वह कही नजर नहीं आई। थक हार कर राजकुमारी ने मुंगरा बादशाहपुर थाने जाकर लिखित तहरीर दिया। पुलिस मिली तहरीर के आधार पर उचित कार्यवाही में जुट गई है।गौरतलब है कि पुलिस की निष्क्रियता से यूनियन बैंक चोर उचक्कों के लिए मुफीद अड्डा बनता जा रहा है एक पखवारे पूर्व ही बैंक की सीढ़ियों से एक ब्यक्ति का तीस हजार रूपये लूट लिये गए थे।