उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर
जौनपुर (सिकरारा )| विकासखण्ड सिकरारा के बाकी न्याय पंचायत में गौशाले के लिए काफी परेशान होने के बाद जगह मिल ही गयी गौशाला बनाने के लिए जगह नहीं मिल रही थी जिसकी तलाश बहुत दिनों से की जा रहीं थी सोमवार को ग्राम विकास अधिकारी, लेखपाल व ग्राम प्रधान सत्य प्रकाश यादव (नान्हक) के साथ गौशाला बनाने के लिए जगह की तलाश में लाजीपार गाँव में पहुंचे जहाँ पर नहर के किनारे जगह खाली तो मिली लेकिन वहा पर जलभराव होने के कारण उसे चिन्हित नहीं किया जा सका जिसके बाद हसनपुर ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी अमिलेश चौबे व लेखपाल जगह तलाशने के लिए हसनपुर में पहुंचे जहां पर जगह गौशाला बनाने के लिए चिन्हित कि गयी ग्राम विकास अधिकारी
अमिलेश चौबे ने बताया कि हसनपुर में तालाब के पास जगह गौशाला बनाने के लिए चिन्हित कि गयी हैं श्री चौबे ने बताया कि गौशाले तक जाने के लिए खणन्जा भी बना है और बगल में तालाब भी है जो कि गौशाला बनाने योग्य है
इस दौरान ग्राम सभा के प्रधानपति उमेश यादव, राजेश यादव, व अन्य ग्रामवासी भी मौजूद रहे|
You must be logged in to post a comment.