राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त कार्यालय, थाना,चौकियों में पुलिसकर्मियों को दिलायी गयी शपथ

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियों को अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार राय द्वारा बिना किसी प्रलोभन के सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलायी गयी । क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पाण्डेय द्वारा अपने कार्यालय में एवं क्षेत्राधिकारी मऊ सुबोध गौतम द्वारा थाना मऊ, क्षेत्राधिकारी राजापुर एस0पी0 सोनकर द्वारा अपने कार्यालय में तथा जनपद के समस्त थाना/चौकियों नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्चमारीगणों को सम्बन्धित प्रभारी निरीक्षक/चौकी प्रभारी द्वारा बिना किसी प्रलोभन के सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलायी गयी ।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट