तेज रफ्तार ट्रैक्टर के चपेट में आने से 12 वर्षीय बालक का दर्द नाक मौत गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रैक्टर में लगाई आग

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

जौनपुर (फतेहगंज) सिकरारा थाना क्षेत्र के सुरूवारपट्टी निवासी सुरजीत कुमार सिंह के पुत्र देवांश सिंह उम्र लगभग 12 वर्ष की ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से दर्द नाक मौत हो गई। मृतक बालक साईकिल से अपने पुराने घर से नये घर जा रहा था जैसे ही अपने नये घर के सामने पहुंचा ही था कि पिछे से तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली के चपेट में आ गया जिससे मौके पर बालक की मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रैक्टर ट्राली में आग लग दिया। वहीं सूचना मिलते ही सिकरारा थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आवश्यक कार्यवाही में लगे हुए हैं।घटना के बाद तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए सिकरारा, बक्शा, लाइनबाजार सहित तीनों थाने की भारी मात्रा में पुलिस फोर्स के साथ सीओ सहित एसपी अजय साहनी घटना स्थल पर मौजूद।