कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले नहीं जाएंगे बख्शे- शैलेंद्र सिंह

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

जौनपुर (मुंगरा बादशाहपुर)। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में केंद्रीय पुलिस बल (सीआरपीएफ) फोर्स व पुलिस के जवानों में मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव व नगर में फ्लैग मार्च किया। जवानों ने साहबगंज, नईबाजार अंजही, कटरा सतहरिया, मछली शहर रोड, प्रयागराज रोड, प्रतापगढ़ रोड, सुजानगंज रोड, रायपुर, गोविंदासपुर, पकड़ी गोदाम, जंघई रोड से होते हुए स्टेशन रोड समेत नगर के मुख्य मार्ग पर फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च कर लोगों को भय मुक्त शत-प्रतिशत मतदान का प्रयोग करने की अपील की। फ्लैग मार्च के दौरान एसपीआरए शैलेंद्र कुमार सिंह ने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने तथा कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को कतई बख्शे नहीं जाएगा । सीओ अतर सिंह ने ग्रामीणों व नगर के लोगों से कहा कि चुनाव में मतदाता निर्भय होकर मतदान करें। गांव में अराजकता फैलाने वालों, प्रलोभन देने वालों से सावधान रहें। अगर किसी भी तरह का आप पर कोई दबाव देकर मतदान करने के लिए प्रयास कर रहा है, इसकी सूचना थाने में दे। थाना प्रभारी सदानंद राय ने कहां कि चुनाव में असामाजिक तत्व अराजकता फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। फ्लैग मार्च मेंअसिस्टेंट कमांडेंट आयुष कुमार, चौकी इंचार्ज अजय कुमार पांडे ,उप निरीक्षक दिनेश कुमार, एसएसआई सुधीर मिश्रा, एसआई कमलेश वर्मा, हेड कांस्टेबल मनोज चौबे, कांस्टेबल गया प्रसाद, कांस्टेबल ओम प्रकाश मिश्रा, कांस्टेबल प्रवीण कुमार, कांस्टेबल रवि कुमार, कांस्टेबल विनोद कुमार सिंह समेत पुलिस बल मौजूद रहे।