ग्राम प्रधान व सचिव को बाल संरक्षण कानून का नही डर,खुलेआम बाल मजदूरों से कराया जा रहा काम

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। ग्रामपंचायत में मजदूरों की आई कमी बाल मजदूरों से कराया जा रहा मनरेगा में काम विकास खंड अधिकारी की छत्रछाया में अब मनरेगा में भी बाल मजदूरों से कार्य कराने की दी गई छूट। तभी ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान को बाल संरक्षण कानून का नहीं सताता डर कर्वी विकासखंड के ग्राम पंचायत अकबरपुर में खुलेआम बाल मजदूरों से कराया जा रहा कार्य । ऐसे लापरवाह लोगों पर आखिर कब होगी कार्रवाई।

*मंडल ब्यूरो* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट