उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर (सुइथाकला) इधर लगभग एक महीनें से सरपतहाॕ समोधपुर मार्ग मानो जरायम के लोगों के आग़ोश में आ सा गया है|ताबड़ तोड़ हो रही घटनाओं से इन दिनों इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों में दहशत देखी जा रही है|जहाॕ अभी दिसम्बर महीनें के25तारीख में थाना क्षेत्र के जमौली गाॕव निवासी अभिषेक पाण्डेय पुत्र गया प्रसाद पाण्डेय की बाइक की छिनैती होने से लोग सहम गए थे वहीं बीती रात बीमा एजेंट के साथ लूट के प्रयास ने लोगों में दहशत पैदा कर दी है| लोग कह रहे हैं कि सरपतहाॕ समोधपुर मार्ग जरायम के लोगों के आग़ोश में आ गया है|जबकि मजे की बात यह है कि घटना स्थल से थाने की दूरी महज500मीटर है|ऐसे में लोग पुलिसिंग प्रणाली को दूसरे नजरिए से देख रहे हैं|गौरतलब हो कि पिछले दिसम्बर महीनें की25तारीख को सरपतहाँ समोधपुर मार्ग पर जमौली गाॕव निवासी अभिषेक पाण्डेय पुत्र गया प्रसाद पाण्डेय की बाइक की छिनैती के बाद शुक्रवार को देर शाम 56वर्षीय दुमदुमा गाॕव निवासी बीमा एजेण्ट बसुधापति तिवारी द्वारा उक्त मार्ग पर बदमाशों द्वारा लूट का असफल प्रयास और फायरिंग चर्चाओं में है| जबकि पुलिस इस घटना को संदिग्ध मान रही है|बहरहाल चाहे जो भी हो जहाॕ थाना प्रभारी संजय सिंह छानबीन में जुटे हैं वहीं लोगों की नजर में उक्त मार्ग जरायम के लोगों के आग़ोश में दिखाई पड़ रहा है|इन दिनों लगातार हो रही घटनाओं से राहगीरों में दहशत का भय देखा जा रहा है ।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.