माघ मेले में श्रद्धालुओं को स्नान में नहीं होगी दिक्कत- थाना प्रभारी

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर

 

जौनपुर।थाना प्रभारी सदानंद राय के नेतृत्व में प्रयागराज में चल रहे माघ मेले में नहाने जा रहे श्रद्धालुओं के लिए प्रयागराज जाने में कोई दिक्कत ना हो और यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चले, जिसके लिए जगह जगह मुंगरा बादशाहपुर थाना कि पुलिस सक्रिय होकर अपने कर्तव्य निष्ठा के साथ प्रयागराज गोरखपुर मार्ग पर सतहरिया, सरोखनपुर, गजराज गंज त्रिराहा, गुप्ता पेट्रोल पंप, लाईमंडी मोड़, मुंगरा बादशाह पुर चौराहा, स्टेशन रोड, तरहाठी मोड़, पुरऊपुर, पांडेपुर समेत प्रतापगढ़ रोड इटहरा बॉर्डर सहित स्थानों पर पुलिस प्रशासन तैनात रही। हजारों गाड़ियों की काफिला बस कुछ ही मिनट में निकल गई। श्रद्धालुओं ने मुंगरा बादशाहपुर पुलिस की सराहना की।