उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर। पत्नी व प्रेमिका के पति की हत्या करने से पूर्व साजिशकर्ता नीमहकीम डॉक्टर समेत पांच शातिर अपराधियों को सिकरारा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से पिस्टल, चार तमंचे व कारतूस बरामद हुए हैं।,
सिकरारा थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय ने बताया कि मेरे साथ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसआइ विजय शंकर यादव हमराहियों के साथ रात करीब साढ़े आठ बजे गुलजारगंज बाजार में संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि ताहिरपुर स्थित डाक बंगले के समीप कुछ अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश के तहत जुटे हैं। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम वहां पहुंची और मौजूद पांच व्यक्तियों को घेराबंदी कर धर दबोचा। तलाशी में उनके पास से 32 बोर की पिस्टल, 12 बोर के चार तमंचे व पांच कारतूस मिले।
गिरफ्तार आरोपितों में इसी थाना क्षेत्र के सतलपुर रामसहाय पट्टी निवासी सिकरारा-बरईपार मार्ग पर भरतपुर में क्लीनिक चलाने वाले डा. रामसूरत राम, अभिषेक सिंह उर्फ ओपी, रवि गौतम व आशुतोष गौतम निवासी गांव भरतपुर थाना सिकरारा और धीरज सिंह निवासी जंघई थाना सराय ममरेज प्रयागराज हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ के दौरान साजिश के सूत्रधार डा. रामसूरत राम ने चौंकाने वाली बात कुबूल की। बताया कि उसका एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी भनक उसकी पत्नी व प्रेमिका के पति को लग गई। दोनों प्रेम संबंध में बाधक बनने लगे। इसीलिए उसने दोनों को रास्ते से हटाने की साजिश रची। अन्य आरोपितों से संपर्क कर उन्हें शामिल किया। साजिश के तहत दोनों का काम तमाम करने की तैयारी कर रहे थे कि पुलिस के हत्थे चढ़ गए। आर्म्स एक्ट व अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपितों का चालान कर दिया गया।
You must be logged in to post a comment.