प्राथमिकता के आधार सीडीएफ पर पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें-बेसिक शिक्षा अधिकारी

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव रंजन मिश्र ने जनपद में संचालित समस्त विद्यालयों परिषदीय विद्यालय माध्यमिक विद्यालय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजकीय विद्यालय मान्यता प्राप्त अनुदानित विद्यालय मान्यता प्राप्त गैर अनुदानित विद्यालय स्थानीय निकाय कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय केंद्रीय विद्यालय नवोदय विद्यालय सैनिक स्कूल सीबीएसई एवं आईसीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालय समाज कल्याण विभाग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से संचालित मदरसा आदि जो कक्षा 1 से कक्षा 12 तक संचालित है के प्रधानाचार्य प्रबंधकों को सूचित किया जाता है किस शैक्षिक सत्र 2021-22 में यू डायस के अंतर्गत डाटा कैप्चर फॉरमैट डीसीएफ पर विद्यालय के आंकड़ों का ऑनलाइन फीडिंग का कार्य शीघ्र ही प्रारंभ होने वाला है, जनपद की सभी विद्यालय को जिनको यू डायस कोड आवंटित किया गया है का शत-प्रतिशत आंकड़ा डीसी एफ के माध्यम से यू डायस की वेबसाइटhttps://udiseplus.gov.in पर ऑनलाइन अपलोड किया जाना है ऐसे विद्यालय जिनको मान्यता तो प्राप्त हो चुकी है किंतु विद्यालय द्वारा यू डायस कोड का आवंटन संबंधित प्रधानाध्यापक प्रबंधक द्वारा अद्यतन नहीं करवाया गया है जिसके नवीन यू डायस आवंटन हेतु संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से निर्धारित प्रारूप पर सूचनाएं अग्रसारित कराते हुए प्रपत्र कार्यालय में 7 फरवरी 2022 तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें जिससे कि समय से पोर्टल पर आवेदन किया जा सके उक्त तिथि के पश्चात आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा उपरोक्त हेतु संबंधित विकास खंड के खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से संपर्क करते हुए आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण की जा सकती है इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट