उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि ) जौनपुर
जौनपुर (सुइथाकला)|खतरा कब और कहाॕ नहीं है यह समझ पाना जरा आसान सा नहीं लगता|बिना बुलाए मुसीबत कब सिर पर मडराने लगती है,यह पता ही नहीं चलता|इसी तर्ज पर एक वाकिया थाना क्षेत्र के सारीजहाॕगीर पट्टी गाॕव में बुधवार दोपहर देखने को मिला|गाॕव के शान्ति निकेतन पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में क्रिकेट प्रेमी टूर्नामेण्ट करा रहे थे|खेल के दौरान मधुमक्खियों का हजारों की संख्या में एक झुण्ड पूरब दिशा से उड़ते हुए अचानक पूरे परिसर पर छा गया|मधुमक्खियों के झुण्ड को देख पूरे परिसर में अफरा तफरी मच गई|लोग इधर उधर भागने लगे|लगभग20मिनट तक उन्होंने पूरे परिसर को अपने कब्जे में ले रखा|उसके बाद बिना किसी को नुकसान पहुँचाए उनका झुण्ड पश्चिमी दिशा में निकल गई|फिलहाल मधुमक्खियों के झुण्ड के चले जाने पर लोगों ने राहत की साॕस ली|झुण्ड के चले जाने तक टूर्नामेण्ट बाधित रहा|
You must be logged in to post a comment.