जनपद के समस्त शाखा प्रभारियों के साथ गोष्ठी आयोजित

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार राय की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में जनपद चित्रकूट के समस्त शाखा प्रभारियों के साथ गोष्ठी कर उनके कार्यों का मूल्यांकन कर कार्यों में हो रही कमी के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा सभी शाखा प्रभारियों को अपने-अपने कार्यों को समय से पूर्ण करने व कार्यों का मासिक गोश्वारा तैयार कर अवलोकनार्थ प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। इस गोष्ठी में प्रभारी सोशल मीडिया सेल विजय सिंह, प्रभारी एलआईयू सूर्यकान्त अरुण राय, प्रभारी न्यायालय सुरक्षा धर्मराज यादव, प्रभारी डायल 112 रामजीत यादव, प्रभारी सीसीटीएनएस मनीष वर्मा सहित अन्य शाखाओं के प्रभारी उपस्थित रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट