उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को सकुशल संपन्न कराने हेतु चुनाव नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट शैलेन्द्र कुमार राय के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पाण्डेय के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी राजीव कुमार सिंह व थाना कोतवाली कर्वी पुलिस बल तथा सीपीएमएफ फोर्स के साथ थाना कोतवाली कर्वी अन्तर्गत कर्वीमाफी में एरिया डॉमिनेशन करते हुए फ्लैग मार्च किया गया । इसी क्रम में उ0नि0 सत्यमपति त्रिपाठी थाना रैपुरा के नेतृत्व में सीपीएमएफ फोर्स के साथ थाना रैपुरा क्षेत्र के ग्राम कोबरा, लौरी, हनुमानगंज एवं रामनगर में एरिया डॉमिनेशन करते हुए फ्लैग मार्च किया गया।सीएफओ यतींद्रनाथ उमराव के नेतृत्व में उ0नि0 शेषमणि त्रिपाठी चौकी प्रभारी ददरीमाफी थाना बहिलपुरवा व रेलवे सुरक्षा बल के साथ थाना बहिलपुरवा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम करकापड़रिया, सेमरदहा व ग्राम बहिलपुरवा में एरिया डोमिनेशन किया गया। इस दौरान आम जनमानस से भयमुक्त होकर एवं स्वतंत्र रूप से मतदान करने की अपील की गयी तथा कोविड-19 के दृष्टिगत जारी गाइडलाइन का पालन करने तथा मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेत जागरूक किया। फ्लैग मार्च के दौरान चित्रकूट पुलिस की पहल “भरोसा” के सम्बंध में आमजनमानस को जागरूक किया गया एवं भरोसा पत्र वितरित कर निर्भीक होकर स्वतंत्ररूप से मतदान करने की अपील की गयी।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.