उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर(गौराबादशाहपुर)।विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को गौराबादशाहपुर थाना परिसर में इलाके के ग्राम प्रधानों, कोटेदारों और संभ्रांत नागरिकों की बैठक बुलायी गयी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम केराकत राजेश चौरसिया ने कहा कि आप सभी लोगों की जिम्मेदारी है कि मतदान में लोगों की अधिक से अधिक सहभागिता हो। वोट प्रतिशत इस बार बढ़ना चाहिए। उन्होंने ग्राम प्रधानों से मतदान केंद्रों पर साफ सफाई के साथ ही बिजली पानी और शौचालय अन्य की व्यवस्था दुरुस्त करने को भी कहा। सीओ केराकत शुभम तोडी ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का पालन किया जाये। इसका उल्लंघन किये जाने पर कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है।
बैठक में तहसीलदार सदर पवन कुमार सिंह, एसओ अवधनाथ यादव,व्यापार मंडल अध्यक्ष लल्लन प्रताप सिंह, महामंत्री मोहम्मद इकराम अंसारी, प्रधान जयहिंद यादव, नीरज यादव, जयप्रकाश सिंह, शैलेन्द्र सिंह, वीरेंद्र यादव, सुजीत जायसवाल, सुरेन्द्र राजभर, संजय गुप्त, आसिफ सिद्दीकी आदि रहे।
You must be logged in to post a comment.