पुस्तक मकरंद की टीस का विमोचन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने किया

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

जौनपुर।10 फरवरी 2022 को शैक्षिक प्रशासन एवं नवाचार और Good Practices के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार सम्मान समारोह भारत सरकार द्वारा ऑनलाइन मोड में आयोजित किया गया, सम्मान समारोह में शिक्षा राज्य मंत्री शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा परम आदरणीय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ०गोरखनाथ पटेल जी को पुरस्कृत किया गया, उक्त अवसर पर यूटा जिलाध्यक्ष संजय सिंह एवं जनपदीय कार्य समिति के पदाधिकारियों के द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को बुके देकर सम्मानित किया गया एवं विकास खंड मड़ियाहूँ की संगठन मंत्री कवित्री सुमति श्रीवास्तव  की स्वरचित पुस्तक मकरंद की टीस का विमोचन  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय के कर कमलों द्वारा किया गया इस दौरान वरिष्ठ शिक्षक नेता सत्य प्रकाश सिंह, डॉ०शिव नारायण यादव, ब्लाक मंत्री यूटा मछली शहर लाल मोहम्मद,सुमति श्रीवास्तव एवं अध्यक्ष मड़ियाहूँ डॉ० हेमंत सिंह, SRG डॉ० अखिलेश सिंह, ARP राजू सिंह उपस्थित रहे