उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर ।-विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु विधानसभा 368-मुंगराबादशाहपुर से भारत राष्ट डेमोक्रेटिक पार्टी से जितेन्द्र कुमार ने एक सेट में नामांकन दाखिल किया। इसीप्रकार विधानसभा 370-मड़ियाहॅू से जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी सुशील कुमार पटेल ने एक सेट में नामांकन दाखिल किया।
आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को जनपद के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिये जनपद में निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के दूसरे कार्य दिवस में नामांकन पत्र राजनैतिक/गैर राजनैतिक दलों द्वारा क्रय किए गये।
364-विधानसभा बदलापुर निर्वाचन क्षेत्र से कुल 06 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र क्रय किये गये, जिसमे निर्दलीय प्रत्याशी इंद्रजीत ने 01 सेट में, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राहुल शर्मा के द्वारा एक सेट में, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ओम प्रकाश दुबे के द्वारा चार सेट में, निर्दलीय प्रत्याशी प्रेम प्रकाश के द्वारा एक सेट में, हम सब की पार्टी के प्रत्याशी अनिल कुमार सिंह के द्वारा एक सेट में, निर्दल प्रत्याशी राजेश कुमार द्वारा पर्चा खरीदा गए।
365-शाहगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 06 नामांकन पत्र विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा क्रय किये गये, निर्दलीय से प्रियंका, आम आदमी पार्टी से विनोद कुमार, भारतीय बहुजन समाज पार्टी से इंद्रदेव, विकासशील इंसान पार्टी से रामअनुज, निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल निषाद पार्टी से रमेश, आम आदमी पार्टी से सुरेश राजभर ने पर्चा लिया।
366-सदर (जौनपुर) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 10 नामांकन पत्र विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा क्रय किये गये, जिसमे निर्दलीय से वीर विक्रम सिंह, सुषमा सिंह, भारतीय सबका दल पार्टी से ईश्वर दयाल, समाजवादी पार्टी से तेज बहादुर मौर्य, आम आदमी पार्टी से डॉ विनोद कुमार सिंह, समाजवादी पार्टी से मोहम्मद अरशद खान, बहुजन समाज पार्टी से सलीम खान, विकासशील इंन्सान पार्टी से अन्जू, जनसत्तादल लोक तंत्रिक से दिनेश कुमार सिंह, जनसत्तादल (लोक) से अंजली ने एक-एक सेट में पर्चा लिया।
367-मल्हनी से कुल 13 नामांकन पत्र विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा क्रय किये गये, जिसमे निर्दलीय से अजय कुमार सिंह, पुष्पा यादव, अमर बहादुर यादव, भारतीय जनता पार्टी से के पी सिंह, लोक पार्टी से अवनीश तिवारी, समाजवादी पार्टी से लकी यादव, भारत राष्ट्र डेमोक्रेसी पार्टी से जितेंद्र कुमार, भारत स्वाभिमान पार्टी से राहुल सिंह, शिवसेना से आशीष कुमार, बहुजन समाज पार्टी से संतोष कुमार, राष्ट्रीय समाज से प्रवीण कुमार मिश्र, जनता दल यूनाइटेड से धनंजय सिंह, पचासी परिवर्तन समाज पार्टी से भारत राम यादव द्वारा एक सेट में पर्चा लिया गया।
368-मुंगराबादशाहपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 11 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र क्रय किये गये, जिसमे निर्दल प्रत्याशी ज्योति प्रकाश पाल ने एक सेट में, शिवसेना के प्रत्याशी माधवेंद्र प्रताप सिंह ने 02 सेट में, भारतीय धर्मनिरपेक्ष पार्टी के प्रत्याशी वेंकटेश बहादुर पटेल ने दो सेट में, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी विशाल यादव ने एक सेट में, इण्डियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिंह ने दो सेट में, बहुजन मुक्ति पार्टी से लालजी ने एक सेट में, प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के नीलम कुमारी अंबेडकर ने एक सेट में, राष्ट्रीय संघर्ष पार्टी के प्रत्याशी अखिलेश शुक्ला ने 01 सेट में, मूलनिवासी समाज पार्टी के अजय कुमार ने एक सेट में, मानव समाज पार्टी के प्रत्याशी जयप्रकाश बिन्द, जनता दल यूनाइटेड राकेश पटेल ने 01 सेट में पर्चा क्रय किया।
369-मछलीशहर से कुल 11 नामांकन पत्र विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा क्रय किए गए, जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी पिंकी सरोज, रागनी सोनकर, बच्चू लाल सोनकर, अरविंद कुमार कनौजिया ने एक-एक सेट में, आम आदमी पार्टी से प्रेमचन्द्र, बहुजन समाज पार्टी से विजय कुमार, इण्डियन नेशनल कांग्रेस से शवमाला सोनकर द्वारा दो-दो सेट में, बहुजन मुक्ति पार्टी से अतुल कुमार निगम द्वारा एक सेट में पर्चा लिया गया।
370-मड़ियाहूं से कुल 12 नामांकन पत्र विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा क्रय किए गए, जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी देवांगन, विजय कुमार, लोक पार्टी से सतीश कुमार शुक्ला, आम आदमी पार्टी से अच्छे लाल यादव, अपना दल एस से संजय एम सिंह, अपना दल एस से संयोगिता सिंह, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से मीरा देवी, जनाधिकार पार्टी से देवेंद्र कुमार मौर्य, अपना दल एस से अमरावती पटेल, बहुजन समाज पार्टी से राजेश, अपना दल एस से सुनीता वर्मा, अपना दल एस से करन सिंह ने एक-एक सेट में पर्चा लिया।
371-जफराबाद से कुल 08 नामांकन पत्र विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा क्रय किए गए, जिसमें निर्दलीय से लक्ष्मी, संतोष, अनीता, सुशील चंद्र दुबे, योगेश कुमार, पवन त्रिपाठी ने एक सेट में, आम आदमी पार्टी से विजय कुमार पाठक, समाजवादी पार्टी से बाघ सिंह ने एक-एक सेट में पर्चा लिए।
372-केराकत से कुल 04 नामांकन पत्र विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा क्रय किये गये, जिसमे भारती विकासशील इंसान पार्टी से पप्पू कुमार, बहुजन समाज पार्टी से लाल बहादुर, निर्दल से राजेन्द्र एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से राजेश ने एक-एक सेट में पर्चा लिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए नामाकंन का कार्य सम्पादित किया जा रहा है। कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर मेटल डिडेक्टर लगाये गये हैं जहां चेकिंग के पश्चात अन्दर के लिये प्रवेश होगा तथा कलेक्ट्रेट के अन्दर नामांकन स्थल पर जाने के लिये वैरीकेटिंग, सीसीटीवी कैमरा एवं बाहर सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध तथा वैरीकेटिंग पर पुलिस प्रशासन द्वारा सघन चेकिंग की जा रही है।
You must be logged in to post a comment.