एसपी ने चुनाव डयूटी हेतु बाह्य जनपदों से आने वाले फोर्स के ठहरने हेतु व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।पुलिस अधीक्षक द्वारा चुनाव डयूटी हेतु बाह्य जनपदों से आने वाले फोर्स के ठहरने हेतु थाना मानिकपुर अन्तर्गत चिन्हित विद्यालयों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को दुरस्त करने हेतु प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत आज 14 फरवरी को पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा चुनाव डयूटी हेतु बाह्य जनपदों से आने वाले फोर्स के ठहरने हेतु थाना मानिकपुर अंतर्गत चिन्हित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय मानिकपुर, राजकीय महाविद्यालय मानिकपुर एवं राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज मानिकपुर का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान एसपी द्वारा विद्यालयों में विद्युत व्यवस्था, पानी व्यवस्था एवं स्नानागार/शौचलयों का निरीक्षण कर प्रभारी निरीक्षक थाना मानिकपुर को व्यवस्थाओं को दुरस्त करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।

निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना मानिकपुर गिरेन्द्र कुमार सिंह, पीआरओ0 प्रदीप कुमार पाल एवं अन्य अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट