हौसला बुलंद चोरों ने सुजानगंज थाना पुलिस को दी खुली चुनौती

उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

 

सुजानगंज( जौनपुर) अज्ञात चोरों ने घर के छत के पीछे से घर में घुसकर आभूषण सहित नगदी उठा ले गए, क्षेत्र के भूइधरा दक्षिण गांव की घटना है, भुक्तभोगी पुष्कर मिश्रा ने बताया कि परिजनों को नशीला पदार्थ सुंघाकर कर नगदी समेत लगभग 50 लाख के जेवरात एवं अन्य कीमती सामान उठा ले गये| पुलिस को सूचना देने पर मौके पर पहुंची सुजानगंज की पुलिस ने मौका मुआयना कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी

थानाध्यक्ष सुजानगंज विश्वनाथ यादव ने बताया कि शीघ्र ही किया जाएगा चोरी की घटना का पर्दाफाश –

चोरों ने छत से घर में घुसे चोरो ने बंद कमरों के ताले चटका कर बाक्स एवं आलमारी खंगाला –

भुक्तभोगी पुष्कर मिश्रा पुत्र अशोक मिश्रा निवासी भूइधरा थाना सुजानगंज ने चोरी की लिखित तहरीर थाने पर दी है, तहरीर लेकर पुलिस अज्ञात चोरो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही में जुटी हुई है, मौके पर भाजपा प्रत्याशी अजय शंकर दुबे अज्जू भैया ने पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलकर कार्यवाही होने का दिया दिया आश्वासन इस चोरी की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है,