शालिनी भारती ने राष्ट्रीय स्तर पर किया प्रतिभाग

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकर नगर

राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद भारत सरकार द्वारा संचालित 29वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का राष्ट्र स्तरीय आयोजन साइन्स सिटी अहमदाबाद में 15 फरवरी से 18 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें अम्बेडकर नगर से सावित्री बाई फुले राजकीय बालिका इण्टर कालेज कुर्की बाजार से शालिनी भारती व अदिति वर्मा के समूह ने राष्ट्रीय स्तर पर आनलाइन प्रोजेक्ट प्रस्तुतिकरण किया । इन बाल वैज्ञानिकों ने शिक्षिका छाया देवी के मार्गदर्शन में अपने उत्कृष्ट प्रोजेक्ट को मुख्य विषय ‘सतत जीवन हेतु विज्ञान’ एवं शीर्षक धान पराली के जलाने की समस्या के समाधान विषय पर तैयार किया।अम्बेडकर नगर के जिला समन्वयक निरंजन लाल के नेतृत्व में बाल वैज्ञानिकों ने राष्ट्र स्तर पर कार्यक्रम में प्रतिभाग किया ।आयोजक संस्था विकास के निदेशक एवं राज्य समन्वयक डॉ सत्येन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश से राष्ट्र स्तर पर चयनित 28 समूह के बच्चे 4 दिवसीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में वर्चुअल मोड में अपने-अपने प्रोजेक्ट्स को प्रस्तुत करेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्र , सहसमन्वयक सुशील कुमार मौर्य डा. तारा वर्मा, पूर्व जिला समन्वयक प्रवीण कुमार गुप्ता,नीरज यादव , प्रधानाचार्या सुमित्रा देवी, रामतीर्थ विश्वकर्मा, अनीता मौर्या, पवन कुमार चौरसिया आदि ने बाल वैज्ञानिकों के इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित किया।
रिपोर्ट पवन चौरसिया ब्यूरो प्रमुख अयोध्या मंडल