ग्रामीण और नगर क्षेत्र में सपा को मिल रहा है भरपूर समर्थन:- अनुज यादव

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अनुज यादव ने कहा कि भाजपा सरकार से आम आदमी त्रस्त हो चुका है। इस बार प्रदेश में सपा की सरकार बनेगी।जिलाध्यक्ष अनुज यादव ने सपा नेता आनंद त्रिपाठी बब्बू व पार्टी के चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी अनिल प्रधान के साथ रसिन, भवानीपुर, कोलौंहा आदि गांवों में जनसंपर्क किया। अनुज यादव ने कहा कि गांवों में पार्टी के प्रत्याशियों को भरपूर समर्थन मिल रहा है। इस मौके पर तमाम सपाई मौजूद रहे। आनंद त्रिपाठी उर्फ बब्बू ने कहा कि समाजवादी पार्टी जिले की दोनों विधानसभा सीटे जीतेगी। इसी प्रकार मानिकपुर से सपा प्रत्याशी पूर्व विधायक वीर सिंह पटेल ने भी अपने निर्वाचन क्षेत्र के गांवों में जनसंपर्क किया। पूर्व सांसद बालकुमार पटेल ने भी अपने भतीजे वीर सिंह के लिए मानिकपुर क्षेत्र के गांवों में लोगों से पूर्व विधायक से सहयोग की अपील की।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट