राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर
उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष समाजवादी पार्टी संस्थापक सदस्य के दिग्गज नेता अहमद हसन का लंबी बीमारी के बाद आज शनिवार को निधन हो गया। उनके निधन से समाजवादी पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई। हाल में ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उनसे मुलाकात करके उनका हालचाल लिया था। थोड़ी देर की इस बातचीत के बाद सीएम योगी ने डॉक्टरों से अहमद हसन के इलाज के बारे में विस्तृत जानकारी ली तथा कार्डियोलॉजी के डॉक्टरों को बेहतर इलाज के लिए दिशा निर्देश भी दिया था।बताते चलें कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान अहमद हसन की तबीयत अचानक खराब हो गई थी उन्हें तत्काल इलाज के लिए केजीएमसी कार्डियोलॉजी विभाग में भर्ती कराया गया था डॉक्टर शरद चंद्र की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था डॉक्टरों की टीम ने बताया कि श्री हसन को पेसमेकर लगाने की जरूरत है पेसमेकर लगाने के बाद उनकी तबीयत में सुधार होने लगा था।लेकिन पुनः शुक्रवार को अचानक तबीयत खराब हो गई और अहमद हसन जिंदगी की जंग हार गये और हम लोगों के बीच से रूखसत हो गए।अहमद हसन की मृत्यु से समाजवादी पार्टी को गहरा आघात लगा है तथा उनकी भरपाई करना असंभव है।उनके निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित कई वरिष्ठ सपा नेताओं कटहरी प्रत्याशी लालजी वर्मा 278 विधानसभा प्रत्याशी राममूर्ति वर्मा आलापुर प्रत्याशी त्रिभुवन दत्त,मुसाब अजीम,हीरालाल यादव ,जंग बहादुर यादव मास्टर चंद्रेश यादव, मास्टर संत कुमार यादव ने गहरा शोक जताया है और कहा कि अहमद हसन का असमय चला जाना समाजवादी पार्टी तथा समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।
You must be logged in to post a comment.