उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को केराकत तहसील में पहुचकर मा.प्रेक्षक विधानसभा केराकत धीरेंद्र ने प्रत्याशियों और अधिकारियों की बैठक ली। बैठक के दौरान उन्होंने प्रत्याशियों से संबधित दिशा निर्देशों दिए और अधिकारियों से चुनाव के संबंध में जानकारी प्राप्त की । उन्होंने प्रत्याशियों को अवगत कराते हुए कहा कि चुनावी प्रक्रिया और प्रचार-प्रसार चुनाव आयोग की दिशा निर्देशों के अनुसार संपादित किया जाएगा। उन्होंने सभी से शांतिपूर्ण और आयोग की मंशा के अनुरूप चुनाव कराने में सभी के सहयोग की भी अपेक्षा भी की। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी शुभम तोड़ी, भाजपा, सपा, बसपा आदि दलो के प्रत्याशी प्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित रहे।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.