उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर।विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए 370-मड़ियाहूं विधानसभा के प्रेक्षक महोदय मेघू बरैक द्वारा मड़ियाहूं विधानसभा के वल्नरेबल, क्रिटिकल एवं सामान्य पोलिंग बूथों का निरीक्षण करके बूथों पर उपलब्ध सुविधाओं जैसे बिजली, पानी, रैंप, शौचालय आदि की स्थिति देखी और समस्याओं के निराकरण करने तथा मतदान केंद्र पर सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रेक्षक महोदय ने निरीक्षक के दौरान मतदाताओं से अपील किया कि अपने वोट का प्रयोग अवश्य करे।
उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभाते हुए मतदान अवश्य करें। इस अवसर पर मड़ियाहूं के लाइजन ऑफिसर अरविंद कुमार, नायब तहसीलदार संतोष कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.